दोस्तों के साथ नदी में नहाते हुए बालक डूबा, मौत
हमीरपुर,21 मई (हि.स.)। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में दोस्तों के साथ नदी नहाने गया सात वर्षीय बालक की पानी में डूब कर मौत हो गई। बालक के डूबने की जानकारी दोस्तों ने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने उसे नदी से बाहर निकाला।
सदर कोतवाली के केसरिया का डेरा निवासी रामकरन का सात साल का बेटा अभिषेक माेहल्ले के दोस्तों संग बेतवा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह नदी में डूब गया और इस घटना के बारे में दोस्तों ने परिवार को जानकारी दी। आनन-फानन में पहुंचे घरवालों ने नदी से बाहर निकाल कर बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।