सड़क हादसे में मासूम की मौत, माता-पिता समेत दो बच्चे घायल
मीरजापुर, 02 जून (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर गांव के पास रविवार की दोपहर बोलेरो के धक्के से बाइक सवार मां-पिता व तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के धरदे गांव निवासी सनोन (36) अपनी पत्नी कुसुम (32) व तीन बच्चे मुजीत (12), अजीत (2) व सुंदरी (6) के साथ बाइक पर सवार होकर मंड़िहान थाना क्षेत्र के दांतों बेचवा गांव कार्यक्रम में शामिल होने ने जा रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे पड़री के कपसौर गांव स्थित एक ढ़ाबे के पास पहुंचे तभी मीरजापुर की ओर से आ रही तेजरफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया। बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार मां-पिता व तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पड़री थाने के उपनिरीक्षक रामनगीना यादव ने घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दो वर्षीय अजीत की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही रिश्तेदार व परिजन मौके गर पहुंच गए। पुलिस फरार बोलेरो चालक की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।