कार की टक्कर से मासूम बालिका की मौत
फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेने गई ईको कार की टक्कर से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्वामी नगर स्थित स्थित एक स्कूल के बच्चे लेने के लिए ईको गाड़ी मंगलवार को बुढरई रोड पर गई हुई थी। वह बच्चों को लेने के लिए जा रही थी तभी अचानक गाड़ी को बैक करते समय घर के बाहर खेल रही मासूम अवनी (2) पुत्री जय कुमार लोधी ईको गाड़ी की चपेट में आ गई। गाड़ी से टक्कर लगते ही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को खून से लथपथ देख परिजन हैरान रह गए। गंभीर रूप से घायल मासूम को तत्काल ही उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहबाद में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने चालक और कार को कब्जे में ले लिया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेने के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।