पुआल की आग से मासूम की जिंदा जलकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
पुआल की आग से मासूम की जिंदा जलकर मौत


बांदा, 27 नवंबर (हि.स.)। बांदा में पुआल की आग से मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। बचाने में बड़ा भाई भी झुलसा गया। उसका रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उपचार कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के भेज दिया।

बदौसा थाना क्षेत्र के देवखेर अंश पहौर गांव निवासी 4 वर्षीय अंशिका पुत्री महेश अपने 6 वर्षीय बड़े भाई मोहित के साथ मंगलवार की दोपहर खेत गई थी। उसका चाचा सुरेद्र और पिता खेत की सिचाई कर रहे थे। मोहित और अंशिका खेत में खेल रहे थे। अंशिका बकरी का बच्चा खिलाने लगी। शाम ढलते ही अंशिका ने खेल खेल में खेत में रखे पुआल पर आग लगा दिया। देखते ही देखते आग ने उग्ररूप धारण कर लिया। आग की लपटों से अंशिका के कपड़ों में आग लग गई। जिससे वह झुलसने लगी। बहन को जलता देख भाई मोहित बचाने गया। तो वह भी मामूली रूप से झुलस गया। शोर गुल सुनकर चाचा,पिता और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक अंशिका गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार काे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के चाचा ने बताया कि खेल खेल में अंशिका ने पुआल में आग लगा दिया। आग की लपटों से उसके कपड़ो में आग लग गई थी। अचानक हुई इस घटना से मां उर्मिला का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story