छात्राओं को दी मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी

छात्राओं को दी मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं को दी मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी


-इनरव्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स ने किया सेमिनार का आयोजन

मेरठ, 20 दिसम्बर (हि.स.)। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर मे ‘इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स’ की ओर से छात्राओं के लिए मासिक समस्याओं का निदान एवं सर्वाइकल कैंसर पर सेमिनार आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने समस्याओं के निदान की जानकारी दी।

आईआईएमटी एकेडमी में बुधवार को कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन मैन ऑफ़ आईआईडब्लू अनीता सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन मलिक, आईआईएमटी विश्वविद्यालय की प्रबंध संचालिका और क्लब सेक्रेटरी पियांशु अग्रवाल, क्लब प्रेसिडेंट शुभी बंसल तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। डॉ. कंचन मालिक ने छात्राओं और महिलाओं में होने वाली मासिक समस्या द्वारा होने वाली बीमारियों को विस्तार से समझाया। सर्वाइकल कैंसर से बचाव और लंबे समय तक सुरक्षा के लिए भी उन्होंने अनेक सुझाव दिए। छात्राओं द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का सकारात्मक रूप में उत्तर देकर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। ई-बुलेटिन फिनिक्स में क्लब के सदस्यों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक वार्षिक कार्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया , जिसका विमोचन अनीता सिंह ने किया।

इनर व्हील क्लब ऑफ यूथविंग्स सदस्यों की ओर से छात्राओं को मेन्सुरल कप वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने मुख्य अतिथि तथा क्लब के अन्य सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसी ज्ञानवर्धक सेमिनार का एकेडमी में आयोजित होना आवश्यक बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story