इनर व्हील क्लब मुरादाबाद एसेंस ने 21 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

इनर व्हील क्लब मुरादाबाद एसेंस ने 21 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
इनर व्हील क्लब मुरादाबाद एसेंस ने 21 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित












मुरादाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। इनर व्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद एसेंस पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को क्लब के सौजन्य से क्लब परियोजना- स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, परियोजना का लक्ष्य- महिला सशक्तीकरण, परियोजना विवरण- हमारे क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद एसेंस ने 21 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मेहनत को उपहार देकर सम्मानित किया। ये महिलाएं समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाती हैं। क्लब अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने बुनियादी स्वास्थ्य और स्वच्छता पर व्याख्यान दिया और युवा लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए। उन्होंने समाज में सैनिटरी नैपकिन के महत्व के बारे में बताया। इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सोनल भाटिया ने तम्बाकू पर व्याख्यान दिया जो आज के समाज में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सचिव ऋचा अग्रवाल, आईएसओ मोना गुप्ता और चेताली गुप्ता आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story