उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की पहल, निःशुल्क 71 योग केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की पहल, निःशुल्क 71 योग केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की पहल, निःशुल्क 71 योग केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन


-योग भारतीय ज्ञान परम्परा का मूल आधार : प्रो. बिहारी लाल शर्मा

वाराणसी, 29 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की पहल पर प्रदेश के नि:शुल्क 71 योग प्रशिक्षण केंद्रों का ऑनलाइन सामूहिक उद्घाटन सोमवार को संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र कुमार (अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) ने किया। इन केन्द्रों में लगभग 2800 छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वाराणसी में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविदयालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के दिशा निर्देश एवं सांख्ययोगतन्त्रागम विभाग केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष प्रो० राघवेन्द्र दुबे की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक डॉ. राजकुमार मिश्र ने योग केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि योग भारतीय ज्ञान परम्परा का मूल आधार है। योग से हम सभी निरोगी और स्वस्थ रहते हैं। योग को अपने जीवन में धारण करने से हम कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों से तो दूर रहते ही हैं, नियमित योगाभ्यास से हमारा शरीर भी निरोगी रहता है। योग जोड़ने की एक शाखा है। जहां बैठकर योगाभ्यास किया जाता है। यह एक आध्यात्मिक प्रक्रिया जहां शरीर, मन और आत्मा संयुक्त होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story