पहलः नए शैक्षणिक सत्र से मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा आरम्भ करने की तैयारी में बीएचयू

पहलः नए शैक्षणिक सत्र से मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा आरम्भ करने की तैयारी में बीएचयू
WhatsApp Channel Join Now
पहलः नए शैक्षणिक सत्र से मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा आरम्भ करने की तैयारी में बीएचयू


—विद्यार्थियों व कर्मचारियों की मनौवैज्ञानिक आवश्यकताओं के मद्देनज़र सहयोग उपलब्ध कराना मकसद

वाराणसी, 12 अप्रैल (हि.स.)। विद्यार्थियों व कर्मचारियों के विकास, शैक्षणिक, पेशेवर विकास व मनोवैज्ञानिक कल्याण की दिशा में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने खास पहल की है। विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र से चरणबद्ध रूप में अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा की शुरुआत करने जा रहा है।

इस सम्बंध में एक व्यापक योजना तैयार की गई है। योजना में मनोविज्ञान के उन 15 विद्यार्थियों को 90 दिन का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो सर्वपल्ली राधाकृष्णन योजना के तहत इंटर्न के रूप में चयनित हुए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में 15 दिन का स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूर्ण किया है। 'विश्वकर्मा - कुशल परामर्शदाता', शीर्षक से चलाया जा रहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को कुशल काउंसलर के रूप में तैयार करेगा। जिससे वे आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा उपलब्ध कराने में सक्षम हो पाएंगे। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा के अनुसार यह प्रशिक्षण मनोवैज्ञानिक स्व-जागरूकता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही संस्था ‘मानस–द इनसाइड स्टोरी’ के कुशल व पेशेवर बाह्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा के प्रभावी व कुशल संचालन के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न पक्षों से अवगत कराया जा रहा है। यह सेवा छात्र अधिष्ठाता कार्यालय के माध्यम से संचालित होगी।

प्रो. अनुपम कुमार नेमा के अनुसार वर्तमान समाज में अनेक तरह की मनोवैज्ञानिक दुविधाएं हैं, जो युवाओं को चिंतित करती हैं और उनके मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती हैं। बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं, जिनके पास इन चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक माध्यम व साधन उपलब्ध नहीं होते। विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञानिक कल्याण सेवा का आरम्भ होना इस दिशा में महत्वपूर्ण व दीर्घकालिक लाभ का कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भी है, जिसमें मनोवैज्ञानिक कल्याण पर विशेष ज़ोर दिया गया है। कमान्डर (सेवानिवृत्त) सयानतन सान्याल, सलाहकार, विद्यार्थी कल्याण ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के सर्वांगीण कल्याण के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप आरम्भ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story