इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह : नन्दी

इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह : नन्दी
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह : नन्दी


प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। इंडी गठबंधन की न तो नीति तय है और न ही नेता। एक अनार सौ बीमार वाली हालत है और ऐसे में उनका अपना-अपना घोषणा पत्र कोढ़ में खाज की तरह है।

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इंडी गठबंधन पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है। ऐसे में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गयी है। उनका घोषण पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है जैसे बैल यह दावा करे कि वह दूध देगा और मुर्गा यह दावा करे की वह अण्डा देगा।

नन्दी ने कहा है कि पार्टी द्वारा निर्धारित गोरखपुर, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर आदि लोकसभा चुनाव प्रवास की व्यस्तता के बीच बीती रात सपा और आरजेडी का घोषणा पत्र पढ़ा। समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसी पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है। बिना बुनियाद की ईमारत बनाने के दावे और हवा-हवाई खोखले वादे करके ये जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहे हैं।

मंत्री नन्दी ने कहा है कि इनके द्वारा झूठ बोलने और बे सिर-पैर के लुभावने वादे करने की कोई सीमा नहीं है। ये यह भी वादा कर सकते हैं कि क्रिकेट में 11 खिलाड़ी एक ही बॉल से खेलते हैं, यह बहुत बड़ा अन्याय है। हमारी सरकार आने पर सभी खिलाड़ियों को न्याय दिलायेंगे और सभी 11 खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक-एक बॉल देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story