औद्योगिक मंत्री नंदी वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर सम्मेलन का बुधवार को करेंगे शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
औद्योगिक मंत्री नंदी वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर सम्मेलन का बुधवार को करेंगे शुभारम्भ


लखनऊ, 06 अगस्त (हि.स.)। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के सहयोग से वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। शिखर सम्मेलन का आयोजन बुधवार को गोमतीनगर विभूति खंड स्थित सीआईआई कार्यालय में किया जाएगा।

यह जानकारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मंगलवार को दी गई। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का औद्योगिक मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम के दाैरान प्रदेश में उद्योग लगाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story