बैठक में उठा बुलंदशहर के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाये जाने का मुद्दा

WhatsApp Channel Join Now
बैठक में उठा बुलंदशहर के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाये जाने का मुद्दा


लखनऊ, 05 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग विभाग की स्थायी समिति की बैठक में सदस्य एवं विधायक संजय शर्मा ने बुलंदशहर के लिए अलग औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाये जाने का मुद्दा उठाया। समिति के सदस्य संजय शर्मा ने यह भी कहा कि इस नए औद्योगिक क्षेत्र को नई दिल्ली एवं नोएडा से सुगमता से जोड़ने के लिए बुलंदशहर रिंग रोड बनाया जाए। ताकि बुलंदशहर की ओर निवेशक आकर्षित हों। स्थायी समिति की बैठक में सहकारी नगर सूती मिल की सभी औपचारिकता तेजी से पूर्ण कराने की भी मांग उठी। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यों ने अपनी बातों को उद्योग मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के समक्ष रखा। इस दौरान प्रमुख सचिव आलोक कुमार, विभागीय अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story

News Hub