'मन की बात' से अपने देश के प्रति कर्मठशील रहने की मिलती है प्रेरणा : नन्दी

'मन की बात' से अपने देश के प्रति कर्मठशील रहने की मिलती है प्रेरणा : नन्दी
WhatsApp Channel Join Now
'मन की बात' से अपने देश के प्रति कर्मठशील रहने की मिलती है प्रेरणा : नन्दी


स्थानीय कारीगरों से खरीदारी कर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें : नन्दी

प्रयागराज, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औ़द्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज मण्डल स्थित बूथ पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुना। नन्दी ने कहा कि मन की बात देश व समाज के विभिन्न हिस्सों के बारे में नवीन जानकारी के साथ एक नई चेतना का संचार करता है। मन की बात हमें अपने देश व प्रदेश के प्रति कर्मठशील होकर रहने की भी प्रेरणा देता है।

मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने की अपील की थी। अपील का असर यह हुआ कि लोगों की जागरूकता की वजह से हाल ही में दीपावली, भैया दूज और छठ पर देश में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया। घर के बच्चे भी मेड इन इंडिया देखकर ही सामान खरीद रहे हैं।

नन्दी ने कहा कि भारत में सहालग का सीजन और वैवाहिक समारोह व्यापार का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। जिसकी वजह से करोड़ों लोगों का घर चलता है। अब देश से बाहर जाकर शादी करने का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। ऐसे लोगों से प्रधानमंत्री ने अपील की है कि वे देश में ही शादी करें, ताकि देश का पैसा विदेश नहीं बल्कि देश में रहे और लोगों को रोजगार मिले व यहां का व्यापार बढ़े।

प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के 107वें संस्करण में समस्त देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय कारीगरों से ही हर राष्ट्रीय पर्व, अपने-अपने पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर खरीदारी करने का आह्वान किया। जिससे देश की अर्थव्यवस्था और भी सुदृढ़ एवं सशक्त बने।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story