भारतीय सदभावना मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार पहुंचे झांसी
झांसी, 22 नवंबर (हि. स.)। भारतीय सदभावना मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार बुधवार की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस से वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी पहुंचे। यहां साध्वी कल्पना अरुंधति के साथ कार्यक्रम प्रभारी देवराज चतुर्वेदी एवं नीरज सिंह निदेशक स्किल्ड इंडिया सोसाइटी की टीम ने साल श्रीफल भेंट करके उनका जोरदार स्वागत किया। मो. उमर खान एवं सीटीआई की पूरी टीम ने माला पहनाकर,आरती उतारकर एवं तिलक लगाकर इंद्रेश का स्वागत किया।
इस अवसर पर रघुराज चतुर्वेदी, आरिफ सहडोली, सकील खान,आविद खान, शेखर मौर्या, रिहान खान आदि, प्रशांत झा, सुनील रायकवार, सुशील पाल, आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 23 नवंबर गुरुवार को यू.सी.सी. के समर्थन में जनसंख्या नियंत्रण कानून (पी. ओ. के.) के लिए तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक संगोष्ठी का आयोजन इलाइट सिनेमा के पीछे, मनु बिहार कॉलोनी स्थित होटल कुंवर पैलेस में सुबह 9:00 बजे किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।