भारतीय रेलवे वॉलीबॉल टीम ने USIC वर्ल्ड रेलवे चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम, जर्मनी में हुई चैंपियनशिप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय रेलवे वॉलीबॉल (पुरुष) टीम ने जर्मनी के श्वेरिन में आयोजित USIC वर्ल्ड रेलवे चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। 21 से 26 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने मेज़बान जर्मनी को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय रेलवे टीम ने अपनी कौशल, टीम वर्क और समर्पण का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

vns

भारतीय टीम ने प्रतियोगिता के शुरुआती दौर से ही मजबूत प्रदर्शन दिखाया। फाइनल तक पहुंचने के सफर में उन्होंने लक्जमबर्ग, चेक गणराज्य और स्विट्जरलैंड की टीमों को सीधे सेटों में हराया। भारतीय दल का नेतृत्व कप्तान रोहित कुमार ने किया और टीम के प्रमुख खिलाड़ी रजत चौधरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोचिंग का कार्यभार कप्तान सिंह और कपिल देव के हाथों में था, जिन्होंने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और रणनीति बनाई। प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख कौस्तुभ मणि ने पूरे अभियान में प्रेरणा का संचार किया और खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रखा।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बरेका के महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने भारतीय रेलवे के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी। श्रीवास्तव ने कहा कि इस विजय ने भारतीय रेलवे को गौरव प्रदान किया है और देश में रेलवे खेल संस्कृति को एक नई दिशा दी है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में रेलवे के खिलाड़ी और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और रेलवे के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story