इंडियन ऑयल टर्मिनल से पूर्वांचल को लगेंगे पंख, खुलेंगे रोजगार के द्वार

इंडियन ऑयल टर्मिनल से पूर्वांचल को लगेंगे पंख, खुलेंगे रोजगार के द्वार
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन ऑयल टर्मिनल से पूर्वांचल को लगेंगे पंख, खुलेंगे रोजगार के द्वार


इंडियन ऑयल टर्मिनल से पूर्वांचल को लगेंगे पंख, खुलेंगे रोजगार के द्वार


- प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से विंध्य क्षेत्र को दी 1076 करोड़ की सौगात

- पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडियन ऑयल टर्मिनल की रखी आधारशिला

- मीरजापुर के हिनौती गांव में बनेगा इंडियन ऑयल टर्मिनल

मीरजापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जैसे भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है और देश की अर्थव्यवस्था में इसकी बड़ी भूमिका है, वैसे ही उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छाशक्ति से पूर्वांचल को पंख लग गए हैं। अब जल्द ही विश्व विख्यात विंध्य क्षेत्र यानी मीरजापुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इसकी आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 1076 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विंध्य क्षेत्र में इंडियन ऑयल टर्मिनल खुलने से बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय क्षेत्र काशी से वर्चुअल तरीके से महज एक क्लिक पर विंध्य धरा को 1076 करोड़ रुपये की सौगात दे गए। इस 1076 करोड़ रुपये से मीरजापुर के डगमगपुर के पास हिनौती गांव में पूर्वांचल का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, जो देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा। इंडियन ऑयल टर्मिनल के लिए मीरजापुर के सर्वांगीण विकास को संकल्पित केंद्रीय राज्यमंत्री व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल वर्षों से प्रयासरत थीं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

जल्द विकासशील जनपद की श्रेणी में आएगा मीरजापुर

शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर के विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। जल्द ही मीरजापुर विकासशील जनपद की श्रेणी में आएगा। मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, केंद्रीय विद्यालय, ट्रामा सेंटर, फोरलेन सड़क, निर्यात केंद्र, विंध्य विश्वविद्यालय और अब इंडियन ऑयल का पूर्वांचल का सबसे बड़ा यह टर्मिनल। सांसद ने कहा कि धार्मिक, पर्यटन, रोजगार व विकास के लिए अभी और कार्य किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story