इंडियन गैस के वाहन में लगी आग
लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। टांसपोर्ट नगर के चार नंबर पार्किंग में खड़ी इंडियन गैस की गाड़ी में सोमवार की सुबह के वक्त संदिग्ध हालात में आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।
सरोजनी नगर के एफएसओ ने बताया कि कंट्रोलरूम में यह खबर आयी कि पार्किंग में खड़ी इंडियन गैस की गाड़ी में आग लग गई है। वाहन पूरी तरह से खाली था। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सरोजनीनगर की दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग को बुझा लिया गया। गनीमत यह रही कि आग से अन्य किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर अभी तक नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।