प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है भारतीय अर्थव्यवस्था: अनुप्रिया पटेल

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है भारतीय अर्थव्यवस्था: अनुप्रिया पटेल
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है भारतीय अर्थव्यवस्था: अनुप्रिया पटेल


- न्यू मिर्जापुर, न्यू डगमगपुर व न्यू अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश भर में 85 हजार करोड़ रुपए की लागत की लगभग छह हजार परियोजनाओं के साथ मीरजापुर के न्यू मिर्जापुर, न्यू डगमगपुर व न्यू अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। न्यू मिर्ज़ापुर रेवले स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड की ओर से आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। पिछले 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (अनुमानित वित्तीय वर्ष 24) की जीडीपी के साथ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वित्तीय वर्ष 2022 और 2024 के बीच भारत की वास्तविक जीडीपी में औसतन 7.9 वृद्धि होने का अनुमान है। भारत को अब अपार संभावनाओं वाले देश के रूप में देखा जाता है जो भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है। भारत अगले तीन वर्षों में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। हमारी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 1,91,813 करोड़ रुपए की 5811 से अधिक रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं। इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश में रेल इन्फास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story