भारतीय सेना कर रही राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

भारतीय सेना कर रही राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना कर रही राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता


प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय सेना एक राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर रही है, जो भारत में अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता होगी। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास और परिवर्तनकारी बदलाव में भारतीय सेना की भूमिका के बारे में भारत के स्कूलों में छात्रों का ध्यान आकर्षित करना है।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने दी। उन्होंने बताया कि लक्षित दर्शकों में 10 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के लड़के और लड़कियाँ शामिल हैं। मुख्य रूप से भारत के 1,50,000 स्कूलों के 6 से 10वीं कक्षा के छात्र, जहां शिक्षण की मुख्य अथवा दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी है। दो ऑनलाइन राउंड के आयोजन के बाद, क्वार्टर फाइनल का तीसरा चरण प्रगति पर है तथा यह देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल में से एक भारतीय सेना के सूर्या कमांड के तत्वावधान में कोबरा ऑडिटोरियम, न्यू कैंट, प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भिक सत्र के पहले दो राउंड में चुने गए स्कूल सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने के लिए भाग लेंगे। जो बाद में 23 नवम्बर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story