2030 तक जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगी भारत की जीडीपी: प्रो. निशाकांत ओझा

2030 तक जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगी भारत की जीडीपी: प्रो. निशाकांत ओझा
WhatsApp Channel Join Now
2030 तक जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ देगी भारत की जीडीपी: प्रो. निशाकांत ओझा


-आईआईएमटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

मेरठ, 22 दिसम्बर (हि.स.)। आर्थिक विशेषज्ञ प्रो. निशाकांत ओझा ने कहा कि भारत वर्तमान में नॉमिनल टर्म में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वर्ष 2022 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद का आकार ब्रिट्रेन और फ्रांस की जीडीपी से बड़ा हो चुका था। विभिन्न आकलनों के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत की जीडीपी जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ देगी।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कामर्स एण्ड मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रो. निशाकान्त ओझा ने कहा कि रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारत की नॉमिनल जीडीपी वर्ष 2022 में 3.4 ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2030 तक 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी।

समापन सत्र प्रो. ब्रजेश कुमार ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ. स्वेता रस्तोगी एवं डॉ. प्रियंका राणा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देशदीपक अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में रंजना सिंह, डॉ. रश्मि, डॉ. प्रभा, डॉ. पूजा रस्तौगी आदि उपस्थित रहे। डीन डॉ. सतीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story