भारत हमारे लिए भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी माता : अनूप गुप्ता
कानपुर, 05 सितम्बर(हि.स.)। भारत माता की जय हमारे लिए नारा नहीं बल्कि वैचारिक अधिष्ठान है। भारत हमारे लिए भूमि का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी माता है। यह बात गुरुवार को कल्याणपुर स्थित क्लब हाउस 15 आवास विकास में भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के सदस्यता अभियान की लांचिंग के समय बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि 1951 से भारतीय जनसंघ के समय से हम देश के आंतरिक लोकतंत्र की रक्षा के लिए कुर्बानी देने को तैयार रहते है। 1970 में जब इंदिरा गांधी के चुनाव को न्यायालय ने निर्णय दिया। इंदिरा चुनाव हार गई और इनको दस वर्ष तक चुनाव से डिबार किया जाता। तब इंदिरा गांधी देश में आपातकाल लागू कर दिया और मीसा जैसा काला कानून लाकर भारतीय जनसंघ और विचार परिवार के करोड़ों लोगों को जेल में ठूस कर तरह तरह की यातनाएं दी उनके नाखूनों को प्लास तक से उखाड़ा गया।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के लांचिंग के अवसर पर अनूप गुप्ता ने कहा की प्रत्येक 6 वर्ष सबकी सदस्यता शून्य हो जाती।और नई सदस्यता लेनी पड़ती है 2 सितंबर को मोदी जी को नड्डा जी ने सदस्यता दिलाई। 3 सितंबर को योगी और दोनो उपमुख्यमंत्री ने सदस्यता ली। 5 सितंबर आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की लांचिंग है।
भाजपा के सदस्य कई तरीके से बन सकते है टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल से, इस नंबर पर व्हाट्सएप चैटिंग से जहां फोन का नेटवर्क नहीं आता या जो लोग अपना विवरण नहीं भर सकते वो लोग एक फॉर्म भर और मिस्ड कॉल से सदस्य बन सकते है हमको हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने है और जो हमारे ए क्लास के बूथ है उन पर 600 सदस्य बनाने है।कानपुर उत्तर जिले में 2 लाख 50 हजार की सदस्यता का लक्ष्य है।
बैठक की प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिन ऊंचाई को छू रही । उसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्ष गोपाल अवस्थी से लेकर आज तक के सभी अध्यक्षों के दिन रात का परिश्रम और त्याग से संभव हुआ।
बैठक के मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर दिवाकर मिश्रा,राहुल मिश्रा,अतुल दीक्षित को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बैठक में धन्यवाद पूर्व जिला अध्यक्ष और कानपुर की सदस्यता टीम के प्रमुख दिनेश राय ने किया। मंच पर प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे विधायक सुरेंद्र मैथानी,नीलिमा कटियार स्वप्निल अरुण सुनील बजाज सुरेश अवस्थी,कमलावती सिंह अनिल दीक्षित उमेश निगम, आदि लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।