भारत गुरु, गोविन्द व ग्रंथ पर आस्था रखने वाला देश : स्वामी नारायणानन्द

भारत गुरु, गोविन्द व ग्रंथ पर आस्था रखने वाला देश : स्वामी नारायणानन्द
WhatsApp Channel Join Now
भारत गुरु, गोविन्द व ग्रंथ पर आस्था रखने वाला देश : स्वामी नारायणानन्द


मीरजापुर, 05 मार्च (हि.स.)। पटेहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनावल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को स्वामी नारायणानन्द ने कहा कि भारत गुरु, गोविन्द एवं ग्रन्थ पर आस्था रखने वाला देश है। इसीलिए यह विश्व का गुरु है।

कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। उन्होंने अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया। साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में बताया कि भगवान् नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए और हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story