अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की इंडिया हेल्थ लाइन के निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में 136 लोगों का चेकअप

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की इंडिया हेल्थ लाइन के निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में 136 लोगों का चेकअप
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की इंडिया हेल्थ लाइन के निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में 136 लोगों का चेकअप


















मुरादाबाद, 27 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की इंडिया हेल्थ लाइन मुरादाबाद महानगर इकाई के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व परामर्श शिविर सोमवार को हिमगिरि कालोनी स्थित एसडीएम स्कूल में आयोजित हुआ। जिसमें फिजिशयन डा. नितिन बत्रा व दंत रोग विशेषज्ञ डा. अंकित अग्रवाल ने 136 लोगों का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया। इसके अलावा शिविर में 45 लोगों की ईसीजी, 78 लोगों की शुगर टेस्ट निःशुल्क चेक कर दवाइयों का वितरण भी किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना जी,वंदना शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद,स्वाति शर्मा महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, विभाग महामंत्री गौरव सैनी, पप्पू वैध, स्वतंत्र, राकेश कुमार,कृदर्पण, हिमांशु, सुमित, शिवम, अंकित, रवि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story