भारत ने पिछले 150 वर्षों के दौरान कई विभाजन देखे हैं : संजय श्रीहर्ष

WhatsApp Channel Join Now
भारत ने पिछले 150 वर्षों के दौरान कई विभाजन देखे हैं : संजय श्रीहर्ष


लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। पिछले 150 वर्षों के दौरान देश ने कई विभाजन देखे हैं। इसका प्रमुख कारण देश में राष्ट्रवाद की भावना का अभाव रहा है। समय की मांग है कि देशवासियों में राष्ट्रवाद की भावना को प्रज्वलित किया जाए। यह बातें इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के उमा हरिकृष्ण अवस्थी हॉल में शोध विद्यार्थियों के मध्य आयोजित एक व्याख्यान में कही।

संजय श्रीहर्ष ने छात्रों और शोधकर्ताओं को अपने भीतर राष्ट्रवाद की भावना और राष्ट्र और मातृभूमि के प्रति लगाव विकसित करने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक हम भावनात्मक रूप से अपने राष्ट्र से जुड़े नहीं होंगे, हम अपनी मातृभूमि की अखंडता की रक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि राष्ट्र सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता, सहायक आचार्य जितेंद्र कुमार, शोध छात्र शरद मिश्रा, आदर्श सिंह, तुंगनाथ मौर्य और सुमित अवस्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story