स्मार्ट इंडिया हैकाथान प्रतियोगिता शुरू, 11 राज्यों के छात्र जुटे
मेरठ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में मंगलवार को दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथान प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में 11 राज्यों के छात्र आए हैं। इस दौरान छात्रों को नई तकनीक की जानकारी दी गई।
शोभित विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथान प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र और नोडल सेंटर अधिकारी नीलेश गुर्जर ने किया।
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित हैकाथान प्रतियोगिता में 11 से अधिक राज्यों से छात्र आए हैं, जो आपने आपमें बड़ी बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही इस महत्त्वपूर्ण योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार शोभित विश्वविद्यालय में देश के युवा इकट्ठा होकर देश की विभिन्न समस्याओं पर कार्य कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है। निश्चित रूप से इससे हमारे देश में बहुत बदलाव आएंगे। उन्होंने ड्रोन टेक्नोलोजी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से पहले किसानों के सामने बहुत बड़ी-बड़ी समस्याएं थी, लेकिन छात्रों के अथक प्रयासों से आज ड्रोन टेक्नोलॉजी किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। यह सब इस तरह की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही हो पाया है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केवल जितना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि खुश रहकर जीना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को मेरठ के बारे में बताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक नगरी है। जहां से बड़ी क्रांति की शुरुआत हुई है।
उन्होंने छात्रों से बिना स्ट्रेस के प्रतियोगिता में सहभागिता करने पर जोर दिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतियोगी छात्रों के द्वारा समस्याओं के निवारण के लिए दिए गए हाल को मापने के लिए इंडस्ट्री से संजय कुमार ऑफिसर इंचार्ज एसटीपी मेरठ, विजय कुमार शर्मा एमआईईटी, सत्यम नीलमणि कंसल्टेंट मास्टरकार्ड गुड़गांव, अदिति अग्रवाल पटवाल मैनेजिंग डायरेक्टर अड़ी सैप सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, अभिषेक शुक्ला प्रोजेक्ट मैनेजर रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, सुदीपी गोयल टेक्निकल लीड हेड, एचसीएल टेक्नोलॉजी, मेघा जैन सॉल्यूशन लीड सेफ सॉफ्टवेयर, डॉ. अमित रानी प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डीसीआरयूएसटी मुरथल सोनीपत जज के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नेहा वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नोडल सेन्टर स्मार्ट इंडिया हैकाथान प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी, विश्वविद्यालय की ओर से नोडल केंद्र अधिकारी प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी, विश्वविद्यालय के निदेशक कॉर्पाेरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिषेक डबास, टेक्निकल हेड पवन कुमार, अविनव पाठक, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. दिव्या प्रकाश, प्रोफेसर राजुल दत्त, प्रमोद गोयल, रमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।