बीएमसी में भाजपा की सरकार बनने जा रही: केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
बीएमसी में भाजपा की सरकार बनने जा रही: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लखनऊ में इण्डिया फूड एक्सपो-2026 का उदघाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। जब भारत 11 वें स्थान से चौथे स्थान पर आ सकता है तो हम नंबर 01 पर भी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का आहवान किया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को प्रयास करना है। उन्होंने किसानों से कहा कि ​अवसर का लाभ उठायें। डबल इंजन की सरकार आपके साथ है। बताया कि प्रदेश में तीन करोड़ महिलाओं को समूह से जोड़कर 01 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story