इंडी गठबंधन यूपी में जीतेगा 60 सीटें : प्रो.रामगोपाल यादव

इंडी गठबंधन यूपी में जीतेगा 60 सीटें : प्रो.रामगोपाल यादव
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन यूपी में जीतेगा 60 सीटें : प्रो.रामगोपाल यादव


फिरोजाबाद, 03 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को फर्जी बताया है। उन्होंने यूपी में इंडी गठबंधन को 60 सीटें जीतने का दावा किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल यादव मतगणना से एक दिन पूर्व सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया चैनलों पर जो एक्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं खास तौर पर यूपी के लिए तो वह पूरी तरह से फर्जी है।

उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल सपा कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के लिए दिखाए जा रहे, जो फर्जी हैं। यह प्रशासन पर दवाब बनाने का प्रयास है, लेकिन फिरोजाबाद सहित सभी जगह का प्रशासन निष्पक्ष मतगणना कराएगां ऐसा हमें विश्वास है।

प्रोफेसर ने कहा कि,अकेले उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन 60 सीट जीत रहा है, जो मतगणना के बाद सामने आ जायेगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। कहा कि भाजपा के इन बड़े नेताओं का अपने आसपास की सीटों पर कोई प्रभाव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी से चुनाव लड़ रहे हैं, हकीकत यह है कि उनके आसपास की सीट भी इंडी गठबंधन जीत रहा है।

उन्होंने कहा कि मीडिया निरहुआ का पलड़ा भारी बता रहा है, जबकि स्थिति बिल्कुल विपरीत है। निरहुआ आजमगढ़ से करीब दो लाख मतों से हार रहे हैं। उनसे जब पूछा गया इंडी गठबंधन का नेता कौन होगा, इस प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा की मतगणना होने के बाद नेता चुन लिया जाएगा। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है।

इस दौरान शिकोहाबाद विधायक डॉ.मुकेश वर्मा, सिरसागंज विधायक सर्वेश कुमार, विधायक सचिन यादव, पूर्व एमएलसी डॉ.दिलीप यादव व जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story