उप्र में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा : अखिलेश यादव
मैनपुरी, 16 अप्रैल (हि.स.)। उप्र की जनता ने भाजपा की दिल्ली और प्रदेश में दो बार सरकार चलाने का मौका दिया है। आज जब सामने चुनाव है कि सरकार को अपने काम बताना चाहिए और होर्डिंग लगानी चाहिए, तो वह (नेता, सांसद) गायब हैं। इस बार का लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा। यूपी में हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है और बीजेपी यहां हारेगी। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।
अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के नामांकन कराने से पूर्व सैफई से निकलते हुए एक चैनल से बातचीत की। उन्होंने दावा किया है कि पिछली बार से ज्यादा अंतर से सपा मैनपुरी में जीतेंगे।
सपा अध्यक्ष ने बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार से किसान की आय दोगुना करने, दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने, बैंकों के मुनाफा पहुंचाने के साथ-साथ किसानों को राहत देने, खानपान में महंगाई का जवाब जानना चाहती है। इन सवालों को लेकर इस बार के चुनाव में जनता बैंड-बाजा और नगाड़े के साथ इनकी विदाई के लिए तैयार है।
अखिलेश ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की चुनाव की भूमिका के सवाल पर बताया कि पीडीए एक लम्बी लड़ाई है और पीडीए ही भाजपा को हराएगा। नौजवानों की अग्निवीर जैसी टॅम्परेरी नौकरी, पेपर लीक हो रहे इसका भाजपा के पास जवाब नहीं है। जनता के बीच किस सवाल को लेकर जाए। वोट केवल दिल्ली के भरोसे पर लिया जाएगा तो सांसद, नेता किस बात के हैं।
उन्होंने चुनाव में डराने और धमकाने की बात सपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा कही जाने के सवाल पर कि भाजपा का स्वाभाविक तरीका है कि डरा-धमका के वोट हासिल किया जाए। इसको इलेक्ट्रोरल बॉण्ड में भी हमने देखा किस तरह से चंदा वसूला गया। परिणाम यह है कि जिन लोगों ने बड़ी रकम दी उससे मुनाफा भी कमाया। जिसका बोझ जनता को सहना पड़ रहा है और उसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ा, महंगाई भी बढ़ी है।
अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाया कि जो वोटर लिस्ट छापी जाएगी वो दो बनाई जाएगी। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद विशेष रूप से लाल कार्ड मशीन आएगी। जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्हें दूसरी लिस्ट दी जाएगी और प्रशासन के पास दूसरी लिस्ट होगी। ताकि वोट प्रभावित हो सके। इसलिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती होगी।
नेताजी के बाद पहला चुनाव आपके (अखिलेश यादव) नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी के क्षेत्र में मान-सम्मान की लड़ाई है। मैनपुरी का मार्जन इस बार तीन लाख से और अधिक का होने जा रहा है। जो मंत्री है वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते होंगे लेकिन उन्हें काफी मनाकर यहां से उतारा गया है। जनता उनसे पूछेगी कि आपने क्या-क्या मैनपुरी में कार्य कराया और चुनाव में जवाब देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।