इंडी गठबंधन ने निषाद पार्टी को दर्शाया खुद का समर्थक, कार्रवाई की मांग

इंडी गठबंधन ने निषाद पार्टी को दर्शाया खुद का समर्थक, कार्रवाई की मांग
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन ने निषाद पार्टी को दर्शाया खुद का समर्थक, कार्रवाई की मांग


इंडी गठबंधन ने निषाद पार्टी को दर्शाया खुद का समर्थक, कार्रवाई की मांग






--विरोध में निषाद पार्टी ने दिया ज्ञापन, कहा-पहुंचाया आघात

झांसी, 02 मई (हि.स.)। गुरुवार को इंडी गठबंधन द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए गए विज्ञापन में निषाद पार्टी का समर्थन दर्शाए जाने पर निषाद पार्टी ने जमकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष एसके बाबा के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे। ज्ञापन देकर गठबंधन पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार को दिए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदीप जैन आदित्य प्रत्याशी 48 झॉसी ललितपुर लोकसभा सीट से नामाकंन के उपलक्ष्य में निवेदक जिला शहर काग्रेस कमेटी, समाजवादी पाटी, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी, शिवसेना (उद्धव), बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के साथ निषाद पार्टी को जोड़ते हुए समस्त इंडी गठबंधन झाँसी ललितपुर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के नामाकंन जलूस में सम्मलित होने का लेख लिखा है। जबकि निषाद पार्टी ने गठबंधन को कोई समर्थन नहीं दिया है। अखबारों की खबर से निषाद पार्टी को मानसिक वेदना हुई है। निषाद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में रोष है। मुख्यालय लखनऊ व पूरे प्रदेश में इस लेख की निन्दा की जा रही है। निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया तो धमकाया जा रहा है।

उन्होंने अखवारों में प्रकाशित विज्ञापन का शीघ्र खण्डन कराने के लिए समस्त सम्बन्धित अखबारों एवं सम्बधित इंडी गठबंधन पार्टी (उम्मीदवार काग्रेस पार्टी) को निर्देशित करने एवं चुनाव आचार संहिता के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तथा निषाद पार्टी को अवगत कराने को कहा। इस दौरान देवीदयाल, आनंद रायकवार, देवेन्द्र रायकवार, माया समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story