इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए: शिवपाल यादव

इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए: शिवपाल यादव
WhatsApp Channel Join Now
इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए: शिवपाल यादव


औरैया, 13 दिसम्बर (हि. स.)। सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह गठबंधन 2024 के लिए ही बना है और गठबंधन पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी को हरायेगा। साथ ही पीडीए का मतलब भी समझाया कि पीडीए रणनीति है। कहा कि इसमें सभी वर्ग के लोग आते हैं जिसमें लोकसभा चुनाव में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को लेकर चुनाव लडा जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। कहा कि वहां पर सरकार बन गई है वह वहां पर अच्छा चलाएं अच्छा देखें यूपी तो हम लोग देख लेंगे।

शिवपाल यादव ने क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि यहां पर लाइन आर्डर तो है ही नहीं अपराध बढ़ रहे हैं साथ ही घटनाओं के साथ साथ भ्रष्टाचार भी बहुत बढ़ गया है। यही नहीं मंहगाई से जनता परेशान है। एक सवाल के जबाव में बताया कि 2024 में सपा यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर उन्होंने कहा कि यह तो गठबंधन नहीं तय करेगा कि कौन सी पार्टी कहां पर लडे़गी। समय पर यह सारी चीजें सामने आ जाएंगी।

राजभर से सपा मुखिया अखिलेश यादव के रात में मिलने और उनसे सहायता मांगने वाले बयान पर शिवपाल यादव ने तीखा जबाब देते हुए कहा कि सीएम तो पूरी जनता का होता है। ज़ब वह शपथ लेता है तब वह किसी पार्टी का नहीं होता है। अखिलेश तो मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और फिर वह रात में क्यों जायेंगे दिन में जाएगे और यदि मिलना होगा तो दिन में जायेंगे।

इससे पूर्व सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शहर में निर्मित हुए एक प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, रामबाबू यादव पूर्व मंत्री, अशोक चौबे, विश्वनाथ सेंगर, राजवीर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, योगेन्द्र यादव कल्लू, पल्लवी पाल, किशोर यादव, रत्नेश पाठक, अनिल पाल, शिपू़ं यादव, कपिल चौहान, ओमजी यादव, पुष्पेन्द्र यादव, मनोज पाल, दीपू यादव, रिंकू कुशवाहा, जितेन्द्र कठेरिया, नरेंद्र पाल एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story