देश के लुटेरे की जमात है इंडी गठबंधन : अनुप्रिया पटेल

देश के लुटेरे की जमात है इंडी गठबंधन : अनुप्रिया पटेल
WhatsApp Channel Join Now
देश के लुटेरे की जमात है इंडी गठबंधन : अनुप्रिया पटेल


सोनभद्र, 25 मई(हि.स.)। राबर्ट्सगंज सुरक्षित संसदीय सीट के राजग गठबंधन के प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में शनिवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने हुंकार भरते हुए विपक्ष को जोरदार चुनौती दी।

नगवां विकासखंड के कोहरवल गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल को कप प्लेट के निशान ईवीएम की बटन दबाकर विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रावर्टसगंज संसदीय सुरक्षित सीट की जनता पूरी तरह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को नकार चुकी है और मोदी के नेतृत्व में पुनः एक बार देश का नेतृत्व सौंपने जा रही है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। इंडी गठबंधन में देश के लुटेरों की पूरी जमात इकट्ठा हुई है। देश को लूटने वाले पुनः एक बार देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। बिहार, झारखंड, दिल्ली आदि प्रान्त के बड़े नेता जमानत पर हैं।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनने जा रही है और यह पूरा विपक्ष जान रहा है, ऐसे में वह तरह-तरह का अनर्गल और झूठा दुष्प्रचार करके देश में भ्रम और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है। सोनभद्र के लिए विकास की कई परियोजनाओं को इस सरकार ने चालू किया है, ऐसे में यहां की जनता पूरी तरह दोबारा अपना दल यस प्रत्याशी रिंकी कोल को विजय श्री दिलाएगा।

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है न भविष्य के लिए कोई विजन है। दो कार्यकाल के दौरान केंद्र में राजग सरकार पूरी तरह साफ सुथरी और बेदाग है। ऐसे में विपक्ष के पास सिर्फ और सिर्फ भ्रांतियां बची हैं। राजग सरकार की प्राथमिकता में सिर्फ और सिर्फ विकास मुद्दा रहा है, राष्ट्रहित मुद्दा रहा है आतंकवाद को कुचलना मुद्दा रहा है।

अंत में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों व जनता जनार्दन का आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story