इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने चुनाव प्रचार को दी धार,जनसम्पर्क

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने चुनाव प्रचार को दी धार,जनसम्पर्क
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने चुनाव प्रचार को दी धार,जनसम्पर्क


वाराणसी,19 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान की तिथि जैसे -जैसे नजदीक आ रही है। वैसे- वैसे चुनावी सरगर्मी के साथ प्रचार अभियान भी तेजी पर है। रविवार को वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने दिन की शुरुआत सिगरा स्थित शहीद उद्यान में जनसंपर्क से की । जनसंपर्क के दौरान अजय राय ने लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बनारस ही नहीं बल्कि पूरा देश नरेंद्र मोदी की अलोकतांत्रिक, अनैतिक सरकार और झूठ के कारोबार से त्रस्त हो चुका है । प्रधानमंत्री मोदी को जनता के मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों से कोई मतलब नहीं है । महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है । दो जून की रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी ने काशी समेत पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है । इस बार बनारस की जनता ने खुद को संकल्पबद्ध कर लिया है कि वह इस बार किसी बहकावे में नहीं आने वाली । जनसम्पर्क के दौरान पार्क में उपस्थित लोगों ने प्रत्याशी अजय राय का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर हर-हर महादेव के साथ अभिवादन किया तथा उन्हें विजयश्री की शुभकामनाएं भी दीं। इसके पहले इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने लहुराबीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कांग्रेस सोशल मीडिया विंग के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रो.सतीश राय ने की। प्रो.सतीश राय ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक महत्वपूर्ण हथियार है । हमें इस हथियार को मजबूती के साथ इस्तेमाल करना है और जो प्रमुख मुद्दे हैं उन्हे जन-जन तक पहुंचाना है । सोशल मीडिया बैठक का संयोजन कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक विनीत चौबे ने किया । बैठक में छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया विभाग के समन्वयक मनीष तिवारी, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दिलीप चौबे , डॉ. ओम प्रकाश राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story