स्वतंत्रता दिवस पर बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा शृंगार
वाराणसी, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में धर्म और राष्ट्रीयता का अद्भुत नजारा दिखा। धाम परिसर में देशभक्ति की बयार के बीच बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा शृंगार मंगला आरती में किया गया। मंदिर का पट खुलते ही कतारबद्ध शिवभक्त बाबा विश्वनाथ के तिरंगा शृंगार स्वरूप का दर्शन कर आह्लादित हुए।
तिरंगा शृंगार मंदिर के अर्चकों ने भव्यतम रूप में किया था। फूल और पत्तों से स्वर्णिम दरबार की अनोखी सजावट की गई। बाबा के ज्योर्तिलिंग को तिरंगे रंग में रंगने के लिए सफेद नारंगी फूलों का प्रयोग किया गया। हरे रंग के लिए पत्तियों का प्रयोग कर बाबा का विशेष शृंगार किया गया। बाबा का यह स्वरूप सोशल मीडिया में भी छाया रहा। स्वतंत्रता दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम की विशेष साज-सजावट की गई। धाम के मुख्य प्रवेश द्वार (गेट नं 04) को एवं कॉरिडोर में स्थापित भारत माता की प्रतिमा को पुष्प व तिरंगे से सजाया गया। धाम में राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता, एकता एवं शांति के लिए विशेष महारुद्राभिषेक किया गया।
सुबह धाम स्थित प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार मिनी.एल. शेखर एवं न्यास में कार्यरत कर्मचारी भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद कॉरिडोर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सबसे पहले माल्यार्पण किया। देशभक्ति की रंग में डूबा धाम परिसर और भारत माता का विशेष शृंगार श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।