रेलवे ट्रैक पर होनी वाली घटनाओं और साजिशों को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाएं : एसपी
हाथरस, 18 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने रेल दुर्घटनाओं में बढ़ती साजिशों को देखते हुए बुधवार को रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान एसपी ने उपस्थित सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
एसपी ने बताया गया कि रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने संबंधित घटनाओं को रोकने हेतु रेलवे,आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर नियमित संयुक्त पेट्रोलिंग कराई जाए। जीआऱपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रुप से समय समय पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने हेतु मिश्रित आबादी और ट्रैक के आसपास के अराजकतत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सभी को बताया गया कि रेलवे ट्रैक व अन्य किसी रेलवे सम्बन्धी घटना के सम्बन्ध मे कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसको आपस मे साझा करेंगे तथा उच्चाधिकारीगणों को भी अवगत करायेंगे। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु पत्थरबाजों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराये जाने हेतु तथा विगत 10 वर्षो मे रेलवे ट्रैक पर जो भी घटनाएं हुई है, उनका विश्लेषण कर लिया जाए। उक्त घटनाओं मे संलिप्त अपराधियों पर निरंतर निगरानी, चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। रेलवे ट्रैक के आसपास अवैध निर्माण पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी जीआरपी आगरा नजमुल हुसैन नकवी, केआरमीना एसएसई हाथरस, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, थाना प्रभारी सासनी, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, थाना प्रभारी थाना जीआरपी हाथरस सिटी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।