आनंदा डेयरी में चल रही छापेमारी, आयकर टीम के अधिकारी की बिगड़ी तबीयत
-दस्तावेजों की गहन पड़ताल में जुटी रही टीम
रायबरेली, 17जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में छापेमारी कर रही आयकर टीम के एक अधिकारी की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया और स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के लालगंज स्तिथ आनन्दा डेयरी प्लांट में तीन दिनों से आयकर की एक सात सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान टीम के अधिकारी कुमार सौम्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के अनुसार अधिकारी तेज सिरदर्द और बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि जिले के लालगंज नगर के फतेहपुर रोड स्थित कोतवाली गेट के सामने कोल्ड स्टोरेज परिसर में संचालित डेयरी में आयकर विभाग की जांच तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। शनिवार को भी विभागीय अधिकारियों की टीम पूरे दिन परिसर में मौजूद रही और वित्तीय अभिलेखों की गहन जांच करती रही।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने आनंदा डेयरी से जुड़े आय-व्यय, लेन-देन और स्टॉक से संबंधित कागजातों के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज परिसर में संचालित अन्य इकाइयों के रिकॉर्ड भी खंगाले। विभिन्न फाइलों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।
जांच के मद्देनज़र पूरे परिसर में सख्त निगरानी रखी गई। तीसरे दिन भी मीडिया कर्मियों को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। केवल दुग्ध परिवहन से जुड़े वाहनों और आवश्यक ट्रांसपोर्ट कर्मियों को ही आने-जाने दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कड़ी बनी रही और गेट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे।
जांच के दौरान अवकाश पर गए कुछ कर्मचारियों को उनके घरों से बुलाया गया। उनसे डेयरी और कोल्ड स्टोरेज के संचालन, लेन-देन तथा दस्तावेजों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गई। कर्मचारियों से अलग-अलग स्तर पर जानकारी ली गई।
आयकर विभाग की ओर से जांच को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

