इवा एग्जोटिका कम्पनी पर 33 केन्द्रों पर आयकर का छापा

इवा एग्जोटिका कम्पनी पर 33 केन्द्रों पर आयकर का छापा
WhatsApp Channel Join Now
इवा एग्जोटिका कम्पनी पर 33 केन्द्रों पर आयकर का छापा


लखनऊ, 14 फरवरी(हि.स.)। इवा एग्जोटिका कम्पनी के लखनऊ सहित 33 केन्द्रों पर आयकर विभाग की लखनऊ इकाई ने छापा मारकर दो करोड़ पचास लाख नकदी और बनावटी दस्तावेज बरामद किया है। आयकर विभाग की टीमें कम्पनी के कुछ केन्द्रों की छापेमारी पूरी कर चुकी है, साथ ही कुछ केन्द्रों पर छापा के दौरान जांच जारी है।

नवनीत गीडिया की कम्पनी इवा एग्जोटिका ने बीते दिनों फर्जी रसीदों को लगाकर आयकर की चोरी करने का प्रयास किया। जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयकर विभाग को सूचित किया गया और इसके बाद लखनऊ इकाई ने अन्य इकाई के अधिकारियों की सहायता लेकर विभिन्न जनपदों सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बहराइच, बिहार के आरा, पश्चिम बंगाल में हावड़ा, सिलीगुड़ी, आसाम के गुवाहटी में एक साथ छापेमारी की।

आयकर की छापेमारी में कम्पनी के गड़बड़ी किये जाने की सूचना सही पायी गयी। आयकर टीमों के हाथ कुछ कागजात लगे हैं, जिससे आयकर की चोरी होना पाया जा रहा है। फर्जी बिल भुगतान की रसीदें लगायी गयी थी, जिसकी काॅपी भी आयकर की टीमों को मिली है। बीते दिनों इवा एग्जोटिका कम्पनी ने पशु आहार और मुर्गी दाना बनाने के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाये थे, जिससे बाजार में कम्पनी ने अपना नाम कमा लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story