काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप

WhatsApp Channel Join Now
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप


लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी परिसर में 01 नवम्बर की देर रात आईआईटी परिसर की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अभाविप ने इस घटना में कड़ी कार्रवाई तथा आंदोलनरत छात्रों की उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा बहन के साथ दुर्व्यवहार तथा छेड़छाड़ की घटना अत्यंत दुखद है।

साक्षी सिंह ने कहा कि अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी हुई है तथा बहन को न्याय दिलाने व भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, उसके लिए महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडों की इस तरह के जघन्य अपराधों में संलिप्तता किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अभाविप इस प्रकरण को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने को मांग करती है तथा ऐसी टिप्पणी से ऐसा संशय भी आता है कि इनके कोई परिचित भी इसमें सम्मिलित हैं। अभाविप कांग्रेसी नेता पर विधिक कार्रवाई करेगी।

अभाविप ने कहा है कि इस तरह की घटना केवल बीएचयू ही नहीं बल्कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आगे घटित न हो इसके लिए परिसर में महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी व्यवस्था करने की मांग अभाविप ने की है। अभाविप एक तरफ छात्रों के साथ खड़ी है, दूसरी ओर कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर तथ्यहीन टिप्पणी न्याय की मांग को गलत दिशा की ओर ले जाने वाली तथा छात्रों के आंदोलन पर निम्नस्तरीय व सस्ती राजनीति का संकेत करती है। उनकी राजनीति में कोई पूछ नहीं है जिसके चलते यह बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता का बयान जांच को भटकाने तथा आरोपितों को बचाने का कुत्सित प्रयास है। अभाविप ने कांग्रेसी नेता की आधारहीन टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई के लिए लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। उक्त कांग्रेसी नेता द्वारा विपक्षी दलों की महिला नेताओं पर पहले भी सतही व महिला विरोधी टिप्पणी द्वारा उसकी महिला विरोधी सोच जगजाहिर हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story