कानपुर में रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस का शुभारम्भ करेंगे केशव प्रसाद मौर्य

कानपुर में रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस का शुभारम्भ करेंगे केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस का शुभारम्भ करेंगे केशव प्रसाद मौर्य


- शनिवार को रमेश करेंगे नामांकन, नामांकन से पहले होगी जनसभा और निकलेगा जुलूस

कानपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत कानपुर की दोनों लोकसभा सीटों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को कानपुर नगर सीट के भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी नामांकन करेंगे। नामांकन से पूर्व परमट में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में जनसभा होगी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नामांकन जुलूस को रवाना करेंगे।

कानपुर लोकसभा के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी शनिवार को परमट मंदिर में बाबा आनंदेश्वर के दर्शन पूजन के बाद पैदल जुलूस के साथ कचहरी में नामांकन करेंगे। कानपुर लोकसभा के सभी कार्यकर्ता शनिवार को सुबह परमट मंदिर में बाबा आनंदेश्वर धाम पर एकत्र होंगे। वहीं पर नामांकन से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन जुलूस में प्रदेश सरकार के मंत्री, महापौर, विधायक, एमएलसी सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी का नामांकन जुलूस शनिवार को सुबह 9 बजे आनंदेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा। वहीं नामांकन जुलूस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाजपा उत्तर व दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडे एवं शिवराम सिंह ने शास्त्री नगर केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर योजना बनाई। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों से प्रातः 9 बजे आनंदेश्वर मंदिर पहुंचने की अपील की। इस दौरान कानपुर लोकसभा प्रभारी राम शरण कटियार, रमाकांत त्रिपाठी, मणिकांत जैन, कौशल किशोर दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story