उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कई जिलों में वर्चुअली सीटी स्कैन मशीनों का लोकार्पण किया
लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चार जनपदों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए सीटी स्कैन मशीनों का लोकार्पण हुआ। चिकित्सा विभाग देख रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से मशीनों का लोकार्पण कर जन सुविधा में बढ़ोत्तरी की।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से कार्यरत है। इस उद्देश्य से लखनऊ में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या, बहराइच, प्रतापगढ़ तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर में स्थापित सीटी स्कैन मशीनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
वर्चुअल लोकार्पण के वक्त राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सहारनपुर के नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर सहारनपुर डॉ अजय कुमार सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।