प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्र की सेवा का हो रहा कार्य : नन्दी
-सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
-400 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं
प्रयागराज, 23 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को शिव पार्क मलाकराज कीडगंज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्र की सेवा का कार्य हो रहा है।
नन्दी ने कहा कि स्वस्थ समाज की दिशा में यह कदम जनसेवा के प्रति हमारे सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिविर में करीब 400 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 करोड़ प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। जब मायावती का जन्मदिन मनाया जाता था तो नोटों की माला पहनाई जाती थी। विधायकों, सांसदों, मंत्रियों को लक्ष्य दिया जाता था पैसे का। मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में नाच गाना होता था। करोड़ों रूपया नाच गाने पर खर्च होता था। फिल्म इण्डस्ट्री और विदेशों से कलाकार आते थे। जनता के टैक्स का पैसा, गाढ़ी कमाई का पैसा सैफई में खर्च होता था।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत जनता की सेवा, समाज की सेवा, प्रकृति की सेवा और राष्ट्र की सेवा का कार्य किया जा रहा है। पूरा भारत विकसित भारत का स्वरूप ले, इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम ईमानदारी और निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में गुण्डों, माफियाओं और बदमाशों का राज चलता था। गुण्डे-माफिया जिसका चाहे, उसका मकान कब्जा कर लेते थे। आज गुण्डई करने वाले कहा हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है। प्रयागराज तो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सीएमओ डॉ. आशु पाण्डेय, अर्बन नोडल अधिकारी एनएचएम डॉ. रावेंद्र सिंह, डिप्टी डीएचआइईओ अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में डॉ हीरानन्दन नेत्र चिकित्सक, डॉ समीर श्रीवास्तव डेंटिस्ट, डॉ राकेश सिंह फिजिशियन, डॉ प्रीति गुप्ता आयुष्मान भारत योजना इंचार्ज और गायनोकलॉजी, डॉ अमित यादव चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट प्रकाश सिंह पटेल की टीम ने 400 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। कई लोगों को निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।
इस अवसर पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, मण्डल महामंत्री राहुल भारद्वाज, मण्डल महामंत्री आभा द्विवेदी, मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, महामंत्री परमानन्द वर्मा, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, चौक मण्डल अध्यक्ष सुमित वैश्य, महामंत्री शिवमोहन गुप्ता, नैनी मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, रेखा यादव, मण्डल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, मीनू पाण्डेय, सनी सोनकर, मण्डल मंत्री संदीप श्रीवास्तव, कबीर जायसवाल, सेक्टर संयोजक आशीष गौतम, पवन दुबे, दीप द्विवेदी, मधुमिता नाथ, सतीश चंद्र राव, आनन्द जायसवाल, प्रण विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।