उप्र जल निगम ग्रामीण के प्रशासनिक भवन के भू—तल का उद्घाटन
लखनऊ, 12 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रधान कार्यालय के प्रशासनिक भवन के नवीनीकृत भू—तल का जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने उद्घाटन किया। जलशक्ति मंत्री ने भू—तल पर बने बैठक कक्ष में लगे सक्रीन पर अभी तक के कार्यो को देखकर सराहना की।
उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रशासन डाॅ.राजेश कुमार प्रजापति ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जल जीवन मिशन के फेज वन व फोर के जनपदों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर जलशक्ति मंत्री ने असंतोष जाहिर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष उप्र जल निगम ग्रामीण अनुराग श्रीवास्तव, नमामि गंगे के सचिव डाॅ.राजशेखर समेत विभागीय निदेशक गण और तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।