नमो ऐप की कार्यशाला बैठक में पढ़ाया सफलता का पाठ

नमो ऐप की कार्यशाला बैठक में पढ़ाया सफलता का पाठ
WhatsApp Channel Join Now
नमो ऐप की कार्यशाला बैठक में पढ़ाया सफलता का पाठ






गाजियाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर इकाई ने नमो ऐप की कार्यशाला बैठक का आयोजन नेहरु नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर किया । जिसमें गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मंडल प्रभारी व मंडल संयोजक को नमो एप की सफलता का पाठ पढ़ाया।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हमें बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सघन अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी व ग्रामीण बूथ पर लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराना है।

सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक सम्पर्क करने में जुट जाएं नमो ऐप डाउनलोड कराएं तथा उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करें।

युवा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने बताया युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नवजवानो से सम्पर्क करते हुए उनके फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा जनपद के सभी महाविद्यालय, प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय में कैम्प लगाकर आम विद्यार्थियों को नमो डाउनलोड भी करा रहे हैं। जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक, प्रबंधक या प्रिंसिपल अपनी विचारधारा से जुड़े उन संस्थानों की सूची बनाकर अपने संस्थानों के शिक्षक, कर्मचारियों व सभी विद्यार्थियों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया।

नमो ऐप की जिला महानगर टोली के साथ भाजपा कार्यालय पर बैठककर नमो एैप डाउनलोड की जानकारी ली गई । बैठक के दौरान समस्त नमो एप की महानगर से लगाई गई टीम से नमो ऐप के महानगर संयोजक गोपाल अग्रवाल, सह संयोजक, समस्त मंडल प्रभारी , मंडल संयोजक उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story