जिलाधिकारी ने हादसों को लेकर तीन माह के लिए बंद कराया नारामऊ कट

कानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। नारामऊ के पास कट की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए आगामी तीन माह के लिए कट को बंद कर दिया गया है। जल्द ही जनपद के सभी 20 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मंगलवार को इसी कट पर दो अध्यापिकाओं समेत तीन की मौत हो गयी थी। जिसे लेकर बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह निर्देश जारी किया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में छह लेन जीटी रोड पर नारामऊ के पास कट होने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए एक टीम भेज कर वहां बने कट को तत्काल बंद करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से यह पता चला कि जनपद में नारामऊ के पास कट होने की वजह से कई दुर्घटनाएं हुई, जिसमें कई लोग हताहत हो चुके हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात आकांक्षा पांडेय और अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग अनूप मिश्रा को मौके पर भेज कर उक्त कट को आगामी तीन माह के लिए बंद कर दिया गया है।
यह कार्रवाई तात्कालिक रूप से की गई है, जबकि इन समस्याओं के निराकरण के लिए दीर्घकालिक उपाय किए जाने पर मंथन किया जा रहा है। जल्द ही जनपद के सभी 20 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने ब्लैक स्पॉट
गुजैनी बाईपास, नौबस्ता चौराहा कट, यशोदा नगर चौराहा, बर्रा बाईपास, नारामऊ रामपुर दुर्गा मंदिर, शंभुआ पुल, हड़हा पुल, कनौजिया पेट्रोल पंप किसान नगर, भौंती, ब्रह्म देवमंदिर।
पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट
दादा नगर, विजय नगर, फजलगंज, बीओबी चौराहा, शनिदेव मंदिर, फजलगंज जूट मिल चौराहा, विजय नगर, दादा नगर ढाल, राहा गांव ढाबा के पास, परास मोड़ के पास नौरंगा चौराहे के पास, जहानाबाद बिल्लू ढाहा के पास रोड, कुआं खेड़ा जवाहर नाला के पास रोड, पनकी पड़ाव के पास।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप