केंद्रीय राज्यमंत्री की मौजूदगी में ग्रामीणों ने देखा प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण
जालौन, 9 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री, सूक्ष्म,लघु और मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा अध्यक्षता में विकासखंड डकोर के ग्राम पंचायत ऐधा में प्रधानमंत्री के द्वारा सजीव प्रसारण विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही विभिन्न प्रदेशों के लाभार्थियों से वार्ता की।
केंद्रीय राज्यमंत्री, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरजंन, जिलाध्यक्ष बीजेपी उर्विजा दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्रीप्रकाश, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय व जनप्रतिनिधि, ग्रामीण वासियों ने एलईडी वैन द्वारा सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व आमजन मानस को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलइडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थी सीधे लाभांवित हो रहे हैं। सरकार की पारदर्शिता के साथ कार्य करने से बिचोलिया समाप्त हो गए हैं। सरकार आमजन के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसका परिणाम निरंतर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचना है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजनमानस की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प हेतु ली गई शपथ को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा की गुलामी की मानसिकता से निकलकर अपनी समृद्ध विरासत और मातृभाषा पर गर्व करें।
उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए कहा कि हम विकासशील देशों से आगे बढ़कर विकसित देश की ओर बढ़ रहे हैं तथा जल, थल और नभ के साथ ही विश्व में नई पहचान स्थापित कर रहे हैं। यह कार्य 2047 तक पूर्ण होगा तब हम विश्व के विकसित देशों के समकक्ष आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है प्रदेश बदल रहा है चारों तरफ समृद्धि की ओर हम पढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम आदि सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।