नववर्ष में घर बैठे कर सकते हैं श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक
-700 रुपये के 1 टिकट में पूरा परिवार कर सकता है पूजा, ब्राह्मण का दक्षिणा भी इसी में शामिल
वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। नव वर्ष 2024 के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ दरबार का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने अपने वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
बताया गया कि 700 रुपये में 1 जनवरी 2024 को घर बैठे शिवभक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन रुद्राभिषेक की सुविधा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग के लिए वेबसाइट https:hrikashivishwanath.org/ पर क्लिक करना होगा। 1 जनवरी को रुद्राभिषेक का दिन सोमवार होगा। रुद्राभिषेक 4 टाइम स्लॉट में होंगे। सुबह 8 बजे से 10 बजे, 10 बजे से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 4 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक। इसका शुल्क 700 रुपये है। इसमें एक पूरा परिवार रुद्राभिषेक कर सकता है। ब्राह्मण का दक्षिणा भी इसी में शामिल है। इसी तरह पांच शास्त्रियों से रुद्राभिषेक कराने का खर्च 2100 रुपये आएगा। 1 टिकट पर पूरा परिवार रुद्राभिषेक का लाभ उठा सकेगा। ऑनलाइन रुद्राभिषेक सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने हेल्पडेस्क नंबर 91 6393131608 भी जारी किया है। धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु के सामने मोबाइल, लैपटाप या कम्प्यूटर की स्क्रीन पर होता नजर आएगा। इसमें बाबा का दर्शन और अनुष्ठान भी हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।