कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित होता है: संगम लाल गुप्ता

कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित होता है: संगम लाल गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित होता है: संगम लाल गुप्ता


कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित होता है: संगम लाल गुप्ता


कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित होता है: संगम लाल गुप्ता


प्रतापगढ़, 01 जनवरी (हि. स.)। विक्रमपुर मोड़ बनवीरकांछ स्थित नवीन थाना कोतवाली देहात का सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने सोमवार को शुभारम्भ किया। नवीन थाना कोतवाली देहात के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने आये हुये नागरिकों, पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि जनपद प्रतापगढ़ बदल रहा है प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि का आपस में समन्वय बनाकर अगर कोई विकास और कानून की व्यवस्थाओं पर काम करता है तो जरूर परिवर्तन होता है।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की प्रशंसा करते हुये कहा कि जब से पुलिस अधीक्षक ने जनपद का कार्यभाल संभाला है और जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, पत्रकार बन्धुओं और सामाजिक क्षेत्र में लोगों से समन्वय बनाकर तथा अपने दायित्वों को ईमानदारी से पूरी तरह से निर्वहन कर प्रतापगढ़ की कानून व्यवस्था चाक-चौबन्द किया है। उन्होने कहा कि विकास की गति केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, प्रतापगढ़ को चारो तरफ से फोर लेन से जोड़ा गया है।

वर्मा नगर से सुवंशा तक 52 किमी0 जो रोड स्वीकृत हो चुका है, शनिदेव से ढकवा तक एक फोर लेन बनाने की सोच है जिससे हमारा प्रतापगढ़ भव्यता रूप धारण कर लेगा। कानून व्यवस्था और विकास जिस जिले में शुरू हो जाता है वहां परिवर्तन निश्चित रूप से हो जाता है।

विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी जनसामान्य व अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुये कानून व्यवस्था, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपदवासियों को बधाई देते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में काफी परियोजनायें लायी गयी और उस पर कार्य भी हो रहा है, जनपद में कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक जनपद में काफी लोकप्रिय है, इनके द्वारा थाने, पुलिस चौकियॉ बनवायी गयी और सभी थानो का जीर्णोद्धार कराया है। क्षेत्र की जनता को नया थाना मिल रहा है अब उन्हें अपनी शिकायतों हेतु ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा। उन्होने बताया है कि जितना सहयोग हमें इस जनपद में मिला है उतना अन्य जिलों में नही मिला है और लोगों के सहयोग से अच्छा कार्य करेगें।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नवीन थाना कोतवाली देहात में थाना कोतवाली नगर, अंतू, जेठवारा, लीलापुर, मानधाता, देल्हूपुर से कुल 73 ग्रामों को के थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है, इन गांवों से सम्बन्धित कार्यवाही थाना कोतवाली देहात में सम्पादित की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story