बदलते परिवेश में सोशल मीडिया अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यमः सुनील बंसल

बदलते परिवेश में सोशल मीडिया अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यमः सुनील बंसल
WhatsApp Channel Join Now
बदलते परिवेश में सोशल मीडिया अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यमः सुनील बंसल


बदलते परिवेश में सोशल मीडिया अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यमः सुनील बंसल


-भाजपा सोशल मीडिया कार्यशाला में शामिल हुए राष्ट्रीय महामंत्री

वाराणसी, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने शनिवार को कहा कि नई पीढ़ी के लिए अपनी बातों को समाज के सामने रखने का सशक्त माध्यम है सोशल मीडिया। लगभग 30 वर्ष पहले मोहल्ले एवं क्षेत्र में एक टेलीविजन होता था। वो भी ब्लैक एंड व्हाइट। जिसमें दिनभर में एकाध समाचार आता था। समय के साथ काफी बदलाव आया और आज सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल रोहनियां स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित साइबर योद्धाओं की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

पार्टी के आईटी सेल पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि पिछली कार्य योजना के अनुसार वाराणसी लोकसभा के मंडलों में 5 से 7 लोगों की सोशल मीडिया की टीम बन चुकी है। वाराणसी लोकसभा में 340 शक्ति केंद्र हैं। प्रत्येक पर 2-2 साइबर योद्धा बनाने है। वाराणसी लोकसभा में लगभग 1900 बूथ हैं। प्रत्येक बूथ पर 5-5 सोशल मीडिया वालिंटियर की टीम बनानी है। ऐसा होने से वाराणसी लोकसभा में 10 हजार सोशल मीडिया वालिंटियर की टीम बन जाएगी। जो एक बड़ी ताकत के रूप संगठनात्मक कार्यों में भी सहयोग करेगी। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित वर्तमान विधायकों, पूर्व विधायक, पार्षद, क्षेत्र, जिला, महानगर पदाधिकारियों एवं मंडलों की सोशल मीडिया टीम से चुनावी तैयारियों को भी जाना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने हैं। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करना है। नमो विकसित भारत एम्बेसडर बनाना है।

-वाराणसी में रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए बनाई कार्ययोजना

कार्यशाला में लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत के लिए कार्ययोजना बनाने के साथ राष्ट्रीय महामंत्री ने टिप्स भी दिया। उन्होंने वाराणसी लोकसभा को पिछले बार की अपेक्षा अधिक मतों से जीतने एवं देशभर में सर्वाधिक मतों से जीत के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस मंत्र को आधार मानकर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख एवं पेज कमेटी के सत्यापन का काम जल्द पूरा करना है। डोर टू डोर सम्पर्क, बूथों की ग्रेडिंग करनी है। आगामी अभियानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 04 फरवरी से शुरू होगा, जो 11 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत किन्हीं तीन दिन प्रत्येक गांव व प्रत्येक बूथ में 24 घंटे प्रवास करके संगठन द्वारा निर्धारित कार्य करने हैं। विषय प्रस्तावना रखते हुए सोशल मीडिया के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हर्ष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया में आ रहे बदलाव एवं हो रहे क्रातिंकारी परिवर्तन के बारे विस्तार से बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की।

कार्यशाला में इनकी रही उपस्थिति

कार्यशाला में राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मीना चौबे, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, केदारनाथ सिंह, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, नवरतन राठी आदि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story