शोभित विश्वविद्यालय में आईओटी टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला

शोभित विश्वविद्यालय में आईओटी टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
शोभित विश्वविद्यालय में आईओटी टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला


मेरठ, 31 मई (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में शुक्रवार को कंप्यूटर क्लब एवं. स्कूल ऑफ़ कंप्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा संयुक्त रूप से इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स टेक्नोलॉजी पर दस दिवसीय कार्यशाला का आरंभ हुआ। कार्यशाला में छात्रों को नई जानकारी दी गई।

शोभित विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक स्कूल ऑफ़ कंप्यूटेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश पांडे रहे। कार्यशाला का आयोजन आईओटी लैब में कराया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. विनोद त्यागी द्वारा किया गया। स्कूल ऑफ़ कंप्यूटेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डॉ. निधि त्यागी ने विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में खूब मन लगाकर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के प्रशिक्षक मिस्टर राजेश पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में रास्पबेरी पाईबी प्लस मॉडल पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को आईओटी टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्ट डिवाइसेज के रूप में अच्छे प्रोजेक्ट बनाने के लिए सशक्त करेगा।

यह कार्यशाला विद्यार्थियों को टेंपरेचर सेंसर, मॉइश्चर सेंसर, प्रेशर सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर रेन सेंसर आदि विभिन्न प्रकार के सेंसर पर कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा। आईओटी टेक्नोलॉजी का. आविष्कार और आधुनिकरण के लिए बहुतायत में किया जाता है। कार्यशाला के प्रथम दिन आईओटी टेक्नोलॉजी के बारे में सामान्य चीज बताई गई। इसके साथ ही दस दिन तक जिन विषयों और परीक्षणो को कराया जाएगा उसके बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को ट्रेनिंग किट और सभी सेंसर जिनका इस्तेमाल किया जाएगा से रूबरू कराया गया। विद्यार्थी आईओटी किट और सेंसोर के साथ काम कर काफी उत्साहित नज़र आए।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story