प्रयागराज में सायरन बजाकर लोगों को समझाया गया ब्लैक आउट का मतलब

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज में सायरन बजाकर लोगों को समझाया गया ब्लैक आउट का मतलब


प्रयागराज में सायरन बजाकर लोगों को समझाया गया ब्लैक आउट का मतलब


प्रयागराज, 07 मई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध संगम नगरी प्रयागराज में सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद मॉक ड्रिल की जा रही है और साथ ही लोगों को ब्लैक आउट का मतलब समझाया गया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर सिविल डिफेंस के द्वारा इमरजेंसी की तरह सायरन बजाया गया जिसके बाद सभी दुकानों की बत्तियां लोगों ने बंद कर दी और आपात स्थिति की तरह यह पूरी रिहर्सल कराया गया।

प्रयागराज में सभी दुकानों और घरों की सायरन बजते ही लाइट बंद होने के बाद, लोग अपने स्थान में आपात स्थिति की तरह सुरक्षित दिखाई दिए।

इसी क्रम में आरपीएफ ने भी आपातकाल में किए जाने वाले कार्यों को अपने पूर्वाभ्यास के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया। प्रयागराज में चिन्हित स्कूलों में सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को जागरूक किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story