उप्र : निषाद राज बोट योजना के लाभार्थियों को मिलेगा बोट
लखनऊ, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के मंत्री डा.संजय निषाद आगामी 27 फरवरी को निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को बोट का वितरण करेंगे। इसमें कुछ लाभार्थियों को योजना के तहत नाव खरीदने के लिए 67 हजार रुपये का चेक भी मिलेगा। जिसमें से 26800 रुपये अनुदान स्वरुप है।
उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग ने आगामी 27 फरवरी को प्रादेशित मछुआ कल्याण सम्मेलन करने जा रहा है। इसमें निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को बोट वितरण होगा। वहीं विभागीय मंत्री डा.संजय निषाद और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में उप्र मत्स्य पालक कल्याण कोष का शुभारम्भ भी होगा।
सम्मेलन में प्रगतिशील मत्स्य पालकों का सम्मान कार्यक्रम होगा। जिसके लिए मत्स्य विभाग ने सम्मानित होने वाले पालकों की सूची बनायी है। इसी दौरान किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी होगा। जिसके लिए भी पात्रता सूची तैयार की गयी है। सम्मेलन के लिए केन्द्रीय मत्स्य मंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही सम्मेलन की रुपरेखा तैयार करने की अंतिम तैयारी हो गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।