कई गांवों में महिलाओं ने सरोवर में किया कजली का विसर्जन

WhatsApp Channel Join Now
कई गांवों में महिलाओं ने सरोवर में किया कजली का विसर्जन


- ग्रामीण इलाकों में दिन भर मची सावन गीतों की धूम, कई खेलकूद प्रतियोगितायें भी सम्पन्न

हमीरपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार को ग्रामीण अंचलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं की जहां दिन भर धूम रही, वहीं महिलाओं ने सावन गीत गाते हुये नदी और सरोवरों में कजलियों का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया।

जिले में सैकड़ों साल से चली आ रही परम्परा के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम तरह की खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गांव में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में महेन्द्र कुमार ने बाजी मारी। वहीं कमल यादव दूसरे स्थान पर रहे। दौड़ प्रतियोगिता में अनिल यादव तीसरे स्थान पर रहे।

गांव के सरपंच अरविन्द उर्फ बाले गुप्ता ने सभी विजेताओं को शील्ड तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के नदेहरा, पाटनपुर, मवईजार, बांक, विदोखर, बण्डा, बिलहड़ी, रोहारी, अतरार, छानी, इंगोहटा, कल्ला, धनपुरा, मकरांव सहित दर्जनों गांवों में कजली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने नदी और सरोवरों में कजलियों का विसर्जन कर सावन गीत गाये। इसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ भी जुटी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story